Loading...
अभी-अभी:

कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतने एवं अफवाहों से बचने की सलाह

image

Feb 6, 2020

कोरियाः कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी कर लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतने एवं अफवाहों से बचने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि यह विषाणुओं का समूह है, जिससे सामान्यतः जानवरों को बीमारियों होती है, परन्तु कभी-कभी ये मनुष्यों में भी संक्रमण करता है। हाल ही में चीन के हुबई राज्य के वुहान शहर में एक नए प्रकार के वायरस के कारण निमोनिया के बहुत से प्रकरण पाए गए है। केरल राज्य के थिसुर जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित पहले सकारात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अभी जिले में इसके रोगी नहीं है। इस प्रकार के मामले आने पर सैंपल की जांच के लिए मरीज का रक्त नमूना भेजने एवं मरीज के उपचार की व्यवस्था जिला चिकित्सालय में की गई है। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोई टीका नहीं बना है।

कोरोना वायरस के संबंध में अधिक जानकारी के लिए राज्य सर्विलेस इकाईं के लैडलाइन नम्बर

लक्षण तथा बचाव के उपाय इसके लक्षण आम फ्लू की तरह ही होते है जिसके कारण इसकी पहचान कर पाना मुश्किल है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बुखार के साथ जुखाम, सिरदर्द गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है। यह रोग संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छिकने पर हवा के माध्यम से संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क जैसे छुने या हाथ मिलाने से, संक्रमित सामग्रियों के संपर्क में आने बाद, आंख या नाक को छुने से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। कोरोना वायरस के संबंध में अधिक जानकारी के लिए राज्य सर्विलेस इकाईं के लैडलाइन नम्बर 0771-2235091, 0771-222001 अथवा मोबाइल नम्बर 9713373165 या टोल फ्री नम्बर 104 पर संपर्क कर सकते है। जिला स्तर पर भी अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अथवा जिला सर्विलेस अधिकारी के मोबाईल नम्बर 9425256793 पर संपर्क कर सकते है।