Loading...
अभी-अभी:

कोरोना वायरस को लेकर मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट, चीन से लौटे 6 लोगों को रखा आइसोलेशन वार्ड में

image

Feb 6, 2020

विनोद शर्मा : मध्यप्रदेश का स्वास्थ्य महकमा कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट पर है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने ग्वालियर चंबल संभाग को हाई अलर्ट पर रखा है। साथ ही चीन से लौटे छह लोगों को ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में ले लिया है। इनके घर पर 10 दिनों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। 

बता दें कि, जहां पर स्वास्थ्य विभाग के 2 डॉक्टर और 6 ANM इनकी निगरानी कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह सभी लोग कोरोना वायरस के सस्पेक्टड है। इसलिए इन्हेम निगरानी में रखा गया है। साथ ही जैसे ही इनके लक्ष्ण मिलते हैं, उसका सैंपल पुणे लैब में भेजा जाएगा। बता दें इससे पहले चीन से 2 एमबीबीएस के छात्र लौटे थे और आज 4 लोग और ग्वालियर लौटे हैं। जिन्हें स्वास्थ विभाग ने अपनी निगरानी में ले लिया है।