Loading...
अभी-अभी:

सरहदी इलाकों में नक्सली गतिविधी तेज होने के बाद इलाके में सर्चिग प्रक्रिया तेज

image

Jun 30, 2018

बलरामपुर जिले के सरहदी इलाकों में नक्सली गतिविधी तेज होने के बाद बलरामपुर पुलिस ने इलाके में सर्चिग तेज कर दिया है। इसी कडी में आज संकरगढ पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत आसनपानी से तीन भरमार बंदूक के साथ तीन आरोपियेां को गिरफतार करने में सफलता हासिल किया है।

पुलिस ने जांच के दौरान बताया की उपर से पुलिस अधीक्षक को पाईंट मिला था की छग में नक्सली किसी बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं इसी पाईंट के आधार पर पुलिस ने नक्सल प्रभावित गांव आसनपानी का दौरा किया और वहां मुखबीर से सूचना मिला की गांव के ही फूलचंद,जगदीस और मंगरु के पास भरमार बंदूक है और पिछले एक साल से वो इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की तो तीनों ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए पुलिस को भरमार बंदूक सौंप दिया। पुलिस ने बताया की तीनों ने झारखंड से हथियार की खरीदी की थी और आमतौर पर वो शिकार करने में इसका उपयोग करते थे लेकिन पुलिस ने बताया की नक्सली इलाका होने के कारण नक्सलियेां के आने पर वो इनका सहयोग भी करते थे।फिलहाल पुलिस ने तीनों को हिरासत मे लेकर आर्मस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरु कर दिया है।