Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः फार्च्यून मैटेलिक प्रबंधन पर मजूदरों को विदेश भेजने का आरोप

image

Oct 8, 2019

हेमन्त शर्मा - धरसीवा स्थित फार्च्यून मैटेलिक प्रबंधन के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी शिकायत मिली है। फैक्ट्री पर आरोप है कि 200 मजदूरों को उसने दक्षिण अफ्रीका भेजा था। एक मजदूर ने इसकी शिकायत पहले विदेश मंत्रालय से की थी। फिर इस शिकायत को रायपुर पुलिस को सौंपा गया है। उरला सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी को इस पूरे मामले की जाँच का जिम्मा सौंपा गया है। शिकायत के आधार पर मजदूरों ने यह आरोप लगाया है कि दक्षिण आफ्रीका के खदानों में उनको बंधुआ किया गया। साथ ही उनके पासपोर्ट जब्त कर जबरिया काम करने का आरोप इन मजदूरों ने लगाया है। रायपुर पुलिस को मिली शिकायत के बाद मामले में जाँच शुरू कर दी गयी है। जिस कंपनी पर यह गंभीर आरोप लगा है उनको पुलिस ने नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार अश्वनी बंसल सहित अन्य पांच लोग इस कम्पनी के डायरेक्टर हैं।

दिल्ली द्वारा रायपुर पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई

इस मामले में प्रारंभिक पूछताछ में जो बात सामने आई है उसमें यह जो कंपनी है उसका दक्षिण अफ्रीका में भी कुछ यूनिट्स है। यहां के कुछ लेबर वहां जाते हैं और वहां के लेबर यहां आते हैं। दोनों पक्षों को नोटिस भेजी गई है। मामले की जानकारी देते हुए एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि धरसीवा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फॉर्च्यूनर मेटल के प्रबंधन के खिलाफ एक शिकायत आई है। शिकायतकर्ता मूलतः उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली में शिकायत की थी। दिल्ली द्वारा रायपुर पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई है। अभी सीएसपी उरला द्वारा जांच की जा रही है। फिलहाल इसमें किसी का भी कथन नहीं हो पाया है। जो इसमें प्रार्थी हैं उनसे भी संपर्क नहीं हो पाया है। उनसे संपर्क किया जा रहा है। उनसे पूछताछ की जाएगी और पूछताछ में जो भी बात सामने आएगी उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।