Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः जिला ऑटो संघ ने जारी किया ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड, खाकी कोट में नजर आएंगे ऑटो चालक

image

Jan 31, 2020

मनोज यादव - जिला ऑटो संघ ने ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। ऑटो चालक अब खाकी कोट में नजर आएंगे। इसकी निगरानी के लिए ऑटो संघ ने निगरानी समिति बनाई है जो शहर के चौक चौराहों पर नजर रखेंगे। नियम का पालन नहीं करने वाले चालकों से अर्थ दंड भी लिया जाएगा। जिले के अब ऑटो चालक खाकी कोट में नजर आएंगे। ये निर्णय जिला ऑटो संघ ने लिया है। ऑटो संघ के अध्यक्ष आजम खान ने बताया कि जिला अधीक्षक ने जिला ऑटो संघ के परिवार के मेघावी बच्चों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने ऑटो चालकों को ड्रेस कोड जारी किया। जिसका पालन करते हुए 1 जनवरी से जिला ऑटो संघ ने ऑटो चालकों को खाकी कोट में परिवहन करने की सूचना जारी की।

लोगों से अपील की गई बिना ड्रेस के चालक हों तो सवारी न करें

80 प्रतिशत चालक इसका पालन कर रहे हैं, बाकी चालकों पर निगरानी करने जिला ऑटो संघ ने एक निगरानी समिति बनाई है, जो शहर के चौक चौराहों पर नजर रखेगी। नियम का पालन नहीं करने वाले चालक से सजा  के तौर पर 200 जुर्माना लिया जाएगा। आजम खान ने बताया कि आम लोगों से अपील की है कि जो ऑटो चालक ड्रेस में नहीं रहेगा उसकी ऑटो में सवारी न करे। जिसके बच्चे ऑटो से स्कूल जाते है वो भी न भेजें। ड्रेस कोड होने से अपराधिक मामले में अंकुश लगेगा। ऑटो चालकों में एकरूपता और संगठन मजबूत होगा। जिले में 2500 ऑटो चालक हैं, सभी को सूचना जारी कर दी गई है।