Loading...
अभी-अभी:

सागर : महार रेजिमेंट केंद्र से सैन्य प्रशिक्षण पाकर 221 नव सैनिकों ने ली देश पर मर मिटने की कसम

image

Jan 31, 2020

मुकुल शुक्ला : सागर स्थित महार रेजिमेंट केंद्र के ऐतिहासिक अनुसुइया प्रसाद परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य एवं आकर्षक पासिंग आउट परेड के दौरान महार रेजिमेंट का आदर्श वाक्य 'यश सिद्धि 'गुंजायमान हो उठा। 34 सप्ताह की कड़ी मेहनत और कठिन सैन्य प्रशिक्षण के उपरांत रिक्रूट कोर्स क्रमांक 131 एवं 132 के 221 युवा सैनिको ने तिरंगे के समक्ष राष्ट्र सेवा की शपथ ग्रहण की है।

वीर सैनिकों की शहादत का किया उल्लेख 
इस पासिंग आउट परेड की सलामी बिग्रेडियर असित बाजपेई कमांडेंट महार रेजिमेंट केंद्र के द्वारा ली गयी। परेड को सम्बोधित करते हुए समीक्षा अधिकारी ने महार रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास और उन वीर सैनिकों की शहादत का उल्लेख किया जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। नव सैनिकों को वर्तमान परिस्थितियों और चुनौतियों के विरुद्ध डटे रहकर देश सेवा के लिये प्रेरित किया तथा उच्च कोटि के सैन्य प्रशिक्षिण हासिल करने पर संतोष व्यक्त किया। 

नव सैनिकों को दिए मैडल
इस अवसर पर प्रशिक्षिण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले नव सैनिकों को मैडल भी प्रदान किये गए। कमांडेंट ने नव सैनिको को आपसी सौहार्द् तथा टीम भावना पर जोर देने की सीख देते हुए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल विहारी बाजपेयी द्वारा लिखी कविता की पंक्तियों से अपने उद्बोधन का समापन किया है। इस दौरान नवसैनिकों के परिजन प्रशिक्षणार्थी सैनिकों सेना अधिकारियों के साथ गणमान्य जन उपस्थित रहे।