Loading...
अभी-अभी:

अब इंदौर में यातायात व्यवस्थाएं संभालेंगे रोबोट, पहले रोबोट के सफल परीक्षण के बाद दो और रोबोट को मिली मंजूरी

image

Jan 31, 2020

विकास सिंह सोलंकी : शहर में जल्द ही दो और रोबोट शहर का यातायात संभालते हुए नजर आएंगे। इस तरह का प्रयोग करने वाला इंदौर देश का पहला शहर है। पहले चरण में रिंग रोड पर यातायात नियंत्रण के लिए लगाए रोबोट के कारण इस चौराहे का नाम ही रोबोट चौराहा हो गया है। इस रोबोट के परीक्षण के बाद अब शहर में दो और चौराहों पर रोबोट लगाया जाएगा।
 
यातायात सम्भालने के लिए लगाया था रोबोट 

लगभग तीन वर्ष पहले यातायात पुलिस ने प्रयोग करते हुए इन्दोर के रिंग रोड पर यातायात सम्भालने के लिए रोबोट लगाया था। रोबोट लगने के पहले इस चौराहे पर लोगों द्वारा सिग्नल तोड़े जाते थे लेकिन रोबोट लगने से लोग रोबोट का सम्मान करने लगे, जिससे यहां ट्रैफिक की व्यवस्था सुगम हो सकी। इसी को ध्यान में रखते हुवे पिछले दिनों हुई सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक में शहर में दो और रोबोट लगाने का प्रस्ताव लाया गया था, जिसे मंजूर करते हुए कलेक्टर लोकेश जाटव ने शहर के दो जगहों को चिन्हित किया है।

वैष्णव कॉलेज के छात्रों ने बनाया था पहला रोबोट
बता दें कि रिंग रोड पर लगा रोबोट इन्दौर के वैष्णव कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाया गया था। वहीं शहर में लगने वाले दो रोबोट के लिए एक ओर कॉलेज आगे आया है। एक्रोपॉलिस कॉलेज नगर निगम और जनसहयोग के माध्यम से दो रोबोट बनाएगा। गौरतलब है कि इन्दौर में ट्रैफक को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस सहित कई समाजसेवी संस्थानों द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।