Loading...
अभी-अभी:

लॉक डाउन के दौरान भाजपा मण्डल का विरोध प्रदर्शन, घर के सामने कुर्सी लगाकर कर रहे शराब बिक्री का विरोध

image

May 13, 2020

डब्बू ठाकुर :  शराब बंदी सहित कई अन्य मांगों पर रतनपुर भाजपा मण्डल ने धारा 144 का ध्यान रखते हुए किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं, बल्कि अपने अपने घर के बाहर छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया है।

भाजपा नेताओं ने राज्यपाल उइके से की बात..
इसी तारतम्य में सोमवार को इसी मुद्दे पर भाजपा के नेताओं ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात कर प्रदेश में शराब बंदी और शराब की होम डिलीवरी पर रोक लगाने की मांग के साथ मजदूरों को राहत राशि के वितरण की मांग की थी। इसी मुद्दे पर मंगलवार को रतनपुर भाजपा मण्डल ने 03 बजे से 05 तक अपने घरों के सामने बैठ कर शराब बिक्री के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

शराब की होम डिलीवरी दे रही सरकार
इसी क्रम में नपा उपाध्यक्ष कन्हैया यादव के साथ, दुर्गा कश्यप, सतरुपा संतोष प्रजापति, नीरज शर्मा, शीत पटेल, प्रदीप गुप्ता भी कुर्सी लगाकर धरने पर बैठे। इस दौरान कन्हैया यादव ने कहा की कांग्रेस पूर्ण शराबबंदी का वादा कर प्रदेश की सरकार बनाने में कामयाब हुई लेकिन अब बेहतरीन अवसर होने के बावजूद उन्होंने शराबबंदी की जगह शराब बिक्री का चयन किया। जिस वक्त घरों तक दवा पहुंचने चाहिए थे उस वक्त प्रदेश की सरकार शराब की होम डिलीवरी करा रही है।इससे अधिक शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता हैै। तो वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश का मजदूर भीख मांगने की स्थिति में पहुंच गया है दूसरे राज्यों में प्रदेश के मजदूर फंसे हुए हैं।

सरकार राजस्व के लिए शराब पर निर्भर
सरकार राजस्व के लिए केवल शराब पर निर्भर होकर रह गई है। नगर में जगह-जगह भाजपा नेताओं ने लॉकडाउन के दौरान प्रदर्शन किया है। केंद्र ने दिशा निर्देश दिया था शराबबंदी करने या न करने का अंतिम फैसला राज्य सरकार के हाथ में था लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शराब बंदी की जगह शराब बिक्री और होम डिलीवरी का चयन किया है।