Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : वामपंथी दलों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर किया सत्याग्रह, राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर लगाये आरोप...

image

May 13, 2020

सुनील वर्मा : ग्वालियर में आज वामपंथी दलों ने मिलकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर सत्याग्रह किया है। इन लोगों की मांग है कि, लॉकडाउन के समय राशन वितरण में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हो रही है, जो सत्ताधारी पार्टी के लोग है उनके बंगलों पर राशन उतर रहा है और वो जिसको चाह रहे है उसे राशन दे रहे हैं। मतलब वह अपने चुनाव की तैयारी कर रहे हैं जबकि गरीब आदमी को राशन मिल ही नहीं पा रहा है।

वामपंथी दलों ने आरोप लगाया कि उनके पास कई हजारों लोगों की सूची है जिनको अभी तक राशन नहीं मिल पाया है। वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि, केवल आटा बांटने से काम नहीं चलेगा बल्कि केरल की तर्ज पर 16 चीजें गरीबों को वितरित की जाए। वहीं उन्होंने अपनी मांगो को लेकर एडीएम किशोर कान्याल को एक ज्ञापन भी सौंपा है, साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर राशन वितरण में गड़बड़ी रोकी नहीं जाएगी तो आने वाले दिनो में और भी आन्दोलन किए जाएँगे।