Loading...
अभी-अभी:

बस्तर : दशहरा में मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहे प्रर्दशनी पर लगी सेंध

image

Oct 9, 2018

आशुतोष तिवारी - आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही बस्तर दशहरा मे मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहे  प्रर्दशनी पर सेंध लग गया है आज कलेक्ट्रेट मे प्रेसवार्ता के दौरान बस्तर कलेक्टर अय़्याज तंबोली ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार विश्व प्रसिद्ध दशहरे मे प्रर्दशनी नही लगाई जायेगी। दरअसल हर वर्ष शासन द्वारा शहर के गांधी मैदान मे विभीन्न विभागो के स्टॉल लगाये जाते है और इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की जाती है लेकिन आचार संहिता लागू होने के चलते अब बस्तरवासी इस प्रर्दशनी का लुत्फ नही उठा सकेंगे।

कलेक्टर ने बताया कि इस दशहरा पर्व को राजनीतिकरण होने नही दिया जायेगा साथ ही इस पर्व के रस्मो के दौरान सभी प्रकार की राजनीति गतिविधियों मे नजर रखी जायेगी और जहां-जहां पर आचार संहिता के उल्लघन के मामले सामने आयेंगे उस पर प्रावधान के अनुरूप कार्यवाही की जाने की बात बस्तर कलेक्टर ने कही है। इसके अलावा बस्तर  कलेक्टर ने बस्तर जिले के तीन विधानसभा मे होने वाले मतदान की जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे कुल 721 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिसमे 97 मतदान केन्द्र संवेदनशील है और 12 मतदान केन्द्र अति-संवेदनशील है।

जहां पर खास निगरानी रखी जायेगी इसके लिए 3424 मतदानकर्मी तैनात किये जायेंगे इसके अलावा जिले मे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान समपन्न कराने के लिए विभीन्न निगरानी दलो को गठन किया गया है जो सोशल मीडिया के साथ शहर के राजनीति गतिविधियो पर नजर रखेंगे इसके अलावा 3 उडनदस्ता की भी टीम गठित करने की बात बस्तर कलेक्टर ने कही।