Loading...
अभी-अभी:

बिलासपुर : सूर्यग्रहण में रतनपुर मंदिर के पट रहेंगे बंद, ग्रहण काल में प्रवेश वर्जित

image

Dec 25, 2019

डब्बू ठाकुर : सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर रतनपुर में दिनांक 25 दिसंबर रात्रि 7:30 बजे से 26 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे तक दर्शन लाभ बंद रहेगा। इस साल 26 दिसंबर गुरुवार को प्रातः 8:14 बजे से सूर्य ग्रहण लग रहा है। ग्रहण काल में मूर्ति पूजा अर्चना स्पर्श आदि वर्जित होता है। ग्रहण काल में जप तप स्नान दान आदि करना चाहिए। सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले ही लग जाता है जबकि ग्रहण काल का सूत्र 9 घंटे पहले लगता है। 

बता दें कि, सूर्य ग्रहण का सूतक 25 दिसंबर की रात्रि 8:14 बजे से लगता है जिसके कारण महामाया देवी मंदिर में दैनिक सायं आरती एवं भोग संध्या 6:00 बजे की जाएगी तथा रात्रि 7:30 बजे महामाया देवी मंदिर रतनपुर का पट बंद कर दिया जाएगा। दर्शनार्थी इसके पूर्व तक दर्शन कर सकते हैं। पूरे दिन 26 दिसंबर दिन गुरुवार को प्रातः 8:14 बजे से 11:15 बजे तक ग्रहण रहेगा। ग्रहण काल में मंदिर में दर्शन पूजा प्रवेश सब कुछ वर्जित रहेगा। सूर्य ग्रहण मोक्ष के बाद स्नान अभिषेक सिंगार पूजा आदि के पश्चात दोपहर 1:00 बजे से आम लोगों के लिए माता का दर्शन लाभ मिल सकेगा।