Loading...
अभी-अभी:

आरंग-महासमुंद नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक की हुई टक्कर, 5 की मौत, 42 घायल

image

Feb 21, 2019

टुकेश्वर लोधी- आरंग-महासमुंद नेशनल हाईवे 53 पर बस और ट्रक की हुई टक्कर। घटना कल दोपहर 2:30 बजे की है जब नेशनल हाईवे पर स्थित आरंग तिगड्डे के पास एक यात्री बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। घटना में कुल 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 42 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि रायपुर से सवारी लेकर सरायपाली जा रही शर्मा ट्रेवल्स की सवारी बस क्रमांक सीजी 06 जीके 4440 के चालक ने दोपहर 2:30 बजे लापरवाहीपूर्वक बस को आरंग बाईपास से बिना पीछे देखे, नेशनल हाईवे पर ले जाने की कोशिश की। इसी बीच नेशनल हाईवे पर रायपुर से महासमुंद की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएन 0477 ने बस की साइड पर ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बस पूरी तरह घूम गई। इससे बस में सवार 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को आरंग के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया

पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की सहायता से घायलों को आरंग के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से 20 घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए मेकाहारा रिफर कर दिया गया। इनमें से बस चालक सहित 3 लोगों की रास्ते में ही मौत हो गई। बाकी 17 लोगों को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। इधर मामूली रूप से घायल 29 लोगों का आरंग अस्पताल में ही उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर एएसपी, आरंग और महासमुंद एसडीएम सहित तमाम आला अधिकारी और शहर के जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंच गए। दुर्घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। मृतकों के परिजनों को प्रशासन द्वारा 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।