Loading...
अभी-अभी:

छ.ग. विधानसभा चुनाव : कवर्धा में 30 व् मनेंद्रगढ़ में 11 चरणों में होगी मतगणना

image

Dec 9, 2018

जहां विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है वहीं अब वोटों की गिनती शुरू होना बाकी है जानकारी के अनुसार बता दें कि जनादेश का इंतजार खत्म होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है वहीं बता दें कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 11 दिसंबर को होगी और इसके लिए सभी जिलों के मतगणना स्थल पर तैयारी पूरी कर ली गई है बता दें कि इसमें 5184 गणनाकर्मी और 1500 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती रहेगी, मतगणना सुबह आठ से बजे से शुरू की जाएगी। सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती होगी। इसके आधे घंटे बाद ईवीएम के मतों की गणना होगी।

एक बार में 14 टेबल लगाए जाएंगे मतगणना के लिए

वहीं बता दें कि इसके अलावा रिटर्निंग ऑफिसर मेज पर डाक मत पत्रों की गणना होगी। इस बार विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम में डाले गए मतों के प्रत्येक चरण की गणना 14 टेबल पर होगी सबसे अधिक कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में 30 चरण में और सबसे कम मनेंद्रगढ़ में 11 चरण में मतों की गिनती होगी। इसके साथ ही शुक्रवार को अपने कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कांफे्रंस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि मतगणना स्थल से 100 से डेढ़ सौ मीटर तक तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस एरिया में अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

निर्वाचक एजेंटों को किए पहचान पत्र जारी

गौरतलब है कि सभी अभ्यर्थी, गणना एजेंटों, निर्वाचक एजेंटों को पहचान पत्र जारी किए गए हैं। इनके लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होंगे गणना में लगे कर्मचारियों के अलग से प्रवेश द्वार होंगे। सभी को अपने परिचय पत्र के साथ मतगणना हॉल में सुबह सात बजे तक प्रवेश करना होगा, ताकि कोई असुविधा न हो। यहां प्रेक्षक, रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी को ही मोबाइल ले जाने की अनुमति होगी।