Loading...
अभी-अभी:

शादी से पहले दुल्हन को अपना रूप संवारना पड़ा महंगा, ब्यूटीशियन की लापरवाही से बुरी तरह झुलसा चेहरा

image

Dec 9, 2018

अज़हर शेख – नंदानगर की रहने वाली आईटी कंपनी मेनेजर युवती की शादी 16 दिसंबर को होना है शादी के लिए उसने वीएलसीसी पार्लर का पैकेज लिया है इस पैकेज के तहत कुछ दिनों पहले वह फेस पीलिंग के लिए वीएलसीसी पार्लर गयी थी यहां ब्यूटीशियन ने फेस पीलिंग के लिए क्रीम लगायी और इसके साथ ही केमिकल भी लगाया लेकिन केमिकल की मात्रा अधिक होने की वजह से युवती को चहरे पर जलन होने लगी इसकी शिकायत जब उसने ब्यूटीसियान को की तो उसने इसे नार्मल बताया और उसके फेस पर बर्फ लगा दिया यहां से घर जाने के बाद युवती का चेहरा पूरी तरह से झुलस गया।

पीड़िता की पार्लर प्रबंधन से हुई झड़प

चेहरा झुलसने की शिकायत लेकर जब वह वीएलसीसी पहुंची तो वहा किसी ने भी उसकी बात  नहीं मानी वीएलसीसी सेंटर हेड सारिका ने इस बात से स्पष्ट इनकार कर दिया इस दौरान पार्लर पर पीड़ित पक्ष और पार्लर प्रबंधन के बीच जमकर बहस भी हुई लेकिन पार्लर संचालिका सारिका अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुई इससे नाराज पीड़ित युवती ने मामले की शिकायत तुकोगंज पुलिस को की है.. पुलिस ने आवेदन लेकर जाँच शुरू कर दी है।

युवती ने एक्सपर्ट डॉक्टर से करवाया इलाज

आईटी मेनेजर युवती ने वीएलसीसी का महंगा पैकेज इसलिए लिया था ताकि वह अपनी शादी में खूबसूरत नजर आये लेकिन वीएलसीसी की लापरवाही की वजह से वह अपनी ही शादी में झुलसे चेहरे के साथ मौजूद रहेगी हालांकि उसने स्किन एक्सपर्ट डॉक्टर से इलाज करवाया है, जिसके चलते उसके चेहरे के दाग जरूर कुछ कम हुए है अब देखना यह है कि मामले में पुलिस किस तरह जांच कर कार्रवाई करेगी।