Loading...
अभी-अभी:

CG NEWS: शासकीय योजना के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

image

Feb 19, 2024

CG NEWS: शासकीय योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों को डरा धमकाकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, ठगी करने वाले आरोपीयो ने सरगुजा जिले सहित संभाग भर में तीस लाख रु से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है, वहीं आरोपी अपने आप को केंद्र सरकार की योजना का अधिकारी बताकर भोले-भाले ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाते थे.

 दरअसल सरगुजा जिले के बतौली और रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र में ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, इसके बाद सरगुजा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने विशेष टीम का गठन किया था,इसी दौरान गंगापुर में दो मोटरसाइकिलो में तीन संदिग्ध व्यक्तियों के घूमने की सूचना

पुलिस को मुखबिर से प्राप्त हुई, सूचना पत्रकार मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया, और पढ़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने ठगी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपियों के द्वारा सरगुजा संभाग सहित अन्य राज्यों में भी प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों को योजना का अधिकारी बताकर मकान निर्माण कार्य में अनियमित एवं देरी से निर्माण का हवाला देते हुए 20 से 30 हजार रु की ठगी की वारदात को अंजाम देते थे, वहीं पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी बलिया उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं पुलिस ने आरोपियों के पास से 24हजार रु नगदी समेत 1 टैबलेट, तीन मोबाइल और आधार कार्ड जप्त कर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है