Loading...
अभी-अभी:

छ.ग. राज्य सभा परीक्षा में रामानुजगंज के होनहार इंजीनियर प्रशांत कुशवाहा ने प्राप्त किया पहला स्थान

image

Jan 27, 2019

सुनील पासवान - हाल ही में घोषित छत्तीसगढ़ राज्य सभा परीक्षा में रामानुजगंज के होनहार इंजीनियर प्रशांत कुशवाहा ने पूरे प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है यह पहला मौका है जब बलरामपुर रामानुजगंज के युवा ने राज्य सेवा परीक्षा में टॉप किया है पूरे जिले में खुशियों का माहौल है हर जगह प्रशांत की तारीफों के फसीदे पढ़े जा रहे हैं उनके घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशांत का जिला प्रशासन ने रामानुजगंज एवं बलरामपुर दोनों जगहों पर मेडल देकर सम्मानित किया।

टाटा स्टील कंपनी में किया 7 वर्ष तक कार्य

रामानुजगंज में बीओ कार्यालय में पदस्थ सूर्य प्रकाश कुशवाहा के सुपुत्र प्रशांत ने लोक सेवा आयोग के परीक्षा में प्रथम अंक प्राप्त कर पूरे जिले को  गौरवान्वित किया है पेशे से इंजीनियर प्रशांत को लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने का एक जुनून सवार हुआ कि प्रशांत ने इतिहास रचते हुए पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया टाटा स्टील 7 वर्ष तक अपनी सेवाएं देने के पश्चात उनका मन अचानक बदला और वे पीएससी की परीक्षा की तैयारी में जुट गए।

माता-पिता व् गुरूजनों को दिया श्रेय

पिछली परीक्षा में वे ट्रेजरी ऑफिसर बन कर नौकरी कर रहे थे पर फिर भी वह अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं थे प्रशांत को टॉप करने की धुन चढ़ गई और इसी का परिणाम सामने आया कि उन्होंने पूरे देश में इतिहास रच दिया फिलहाल जगह-जगह प्रशांत का सम्मान किया प्रशांत ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता गुरुजनों को दिया है रायपुर के पूर्व कलेक्टर रहे ओपी चौधरी को प्रशांत अपना आदर्श मानते हैं जगह जगह मिल रहे सम्मान से अभिभूत उनके माता पिता की आंखों में जहां एक और खुशियों के आंसू हैं वहीं दूसरी ओर उनके अपने बेटे की सफलता पर  गर्व भी है।