Loading...
अभी-अभी:

प्रोफेसर से बना नक्सली कमांडर सुरक्षाबलों के हाथों ढेर

image

Sep 23, 2025

 

प्रोफेसर से बना नक्सली कमांडर सुरक्षाबलों के हाथों ढेर 

 रोशन चौहाननारायणपुर : छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य क्षेत्र से नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने लम्बे समय से नक्सलियों की रणनीति का संचालन कर रहे बड़े नक्सली कमांडर कट्टा रामचंद्र रेड्डी उर्फ “विकल्प” को मार गिराया है

 जानकारी के अनुसार, विकल्प कभी कॉलेज में प्रोफेसर और फिर वकालत करने वाला पढ़ा-लिखा शख्स था, लेकिन बाद में उसने बंदूक थाम ली और नक्सल संगठन से जुड़ गया

 उसने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को संभाला और लंबे समय तक दंडकारण्य क्षेत्र की कमान भी उसके हाथों में रही

 2019 में वरिष्ठ नक्सली नेता रज्जा श्रीनिवास उर्फ रमन्ना की मौत के बाद विकल्प संगठन का सबसे बड़ा चेहरा बन गया। उसी ने रमन्ना की जगह कमान संभालकर नक्सली गतिविधियों को अंजाम दिया

 सूत्रों के मुताबिक, विकल्प कई बड़ी नक्सली वारदातों का मास्टरमाइंड था। संगठन की ओर से जारी कई प्रेस नोट्स और बयान भी उसी के द्वारा लिखे जाते थे। रायपुर-भिलाई समेत कई बड़े शहरों में उसने नक्सलियों का अर्बन नेटवर्क तैयार किया था

 हाल के दिनों में नक्सलियों की ओर से शांति वार्ता का प्रस्ताव सामने आया था, लेकिन इसके साथ ही विकल्प की अगुवाई में संगठन द्वारा लगातार हमलों की साजिशें भी रची जा रही थीं। इसी बीच सुरक्षा बलों की सटीक कार्रवाई में विकल्प मारा गया

 विशेषज्ञों का मानना है कि विकल्प की मौत नक्सल आंदोलन के लिए बड़ा झटका है। यह दंडकारण्य में नक्सलियों की पकड़ कमजोर करेगी और सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता के रूप में दर्ज होगी

 प्रोफेसर से लेकर नक्सली कमांडर तक का विकल्प का सफर अब खत्म हो चुका है, और इसे नक्सली आंदोलन के इतिहास में अहम मोड़ माना जा रहा है

Report By:
Monika