Feb 18, 2024
CHHATTISGARH NEWS: दुर्ग में प्रधान पाठक समेत 5 शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है. यह शिक्षकों हमेशा गैर हाजिर रहते थे. संभाग आयुक्त ने जांच के आदेश दिए. स्कूल में चार शिक्षकों की स्वीकृति लेकिन 11 शिक्षक पदस्थ हैं.
पूरा मामला हम आपको बताते हैं प्रधान पाठक समेत 5 शिक्षकों को संभाग आयुक्त ने सस्पेंड कर दिया है. यह सभी महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दुर्ग में पदस्थ थे. शिकायत पर संभाग आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके अलावा जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. आपको बता दें 94 छात्रों के इस स्कूल में जहां चार शिक्षक होने चाहिए थे वह स्कूल में 11 शिक्षक नियुक्त थे. जानकारी के मुताबिक प्रधान पाठक के साथ अन्य शिक्षक भी ड्यूटी से नदारत रहते थे, जिससे बच्चों की शिक्षा में व्यवधान पड़ता था. इस कार्रवाही ने शिक्षा विभाग की पोल खोल कर रख दि है. मामला सामने आने के बाद शिक्षा अधिकारी को भी शोकाश नोटिस जारी करने की बात संभाग आयुक्त ने कही है. वहीं संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने सभी स्कूलों की जांच करने विशेष टीम बनाने की जानकारी दी.