Loading...
अभी-अभी:

CHHATTISGARH NEWS: सीएएफ कंपनी कमांडर पर नक्सलियों का हमला किया; शहीद हो गए, फोर्स बाजार गई

image

Feb 18, 2024

CHHATTISGARH NEWS: नक्सली के हमले की चपेट में आकर एक और जवान ने अपनी जान गवा दी. बता दें कि दरभा के भीड़ भरे बाजार में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक कंपनी कमांडर पर नक्सलियों की एक छोटी एक्शन फोर्स ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे जवान मौके पर ही शहीद हो गये. इस घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा के अठवाडी बाजार में बाजार ड्यूटी पर तैनात सीएएफ कैंप के कंपनी कमांडर तिजाउराम भूआर्य पर नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें मार डाला। रायपुर कंपनी के सीएएफ की चौथी बटालियन के दरभा में पदस्थ तुजौ राम भूआर्य कांकेर के मूल निवासी थे।