Loading...
अभी-अभी:

समाज और सरकार दोनों मिलकर संभव करेंगे शराबबंदी -सीएम भूपेश बघेल

image

Mar 15, 2019

गोपाल कृष्ण नाइक- प्रकृति की गोद में बसा ग्राम बरगढ़ पावन क्षेत्र पहुंचते ही सीएम भूपेश बघेल ने सर्वप्रथम श्री सिद्धेश्वर भोलेनाथ के दरबार में पूजा अर्चना किया। कलार मेले में सिद्धेश्वर नाथ के दरबार प्रकृति की गोद में बसा ग्राम बरगढ़ में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सारगर्भित उद्बोधन में स्वास्थ्य शिक्षा और समाज, किसान धान खरीदी, शासन के कार्य पर केंद्रित बातें कही। वहीं सामाजिक बुराइयों का उल्लेख करते हुए उन्होंने खर्चीली शादियों में धन की बर्बादी को बचाने की अपील करते हुए सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने पर बल डाला।

शराबबंदी करने के लिए समाज को भी सरकार के साथ चलना होगा

विपक्ष द्वारा शराबबंदी ना किए जाने के हमलों का जवाब देते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि शराबबंदी तो होगी, परंतु मोदी की तरह आकस्मिक रूप से नोटबंदी की तरह नहीं किया जाएगा। वहीं कहा कि लाखों लोग ऐसे हैं, जिनको शराब के बगैर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कोई ब्रेड में आयोडेक्स लगाकर खाएगा तो कोई सुलेशन आदि चीजों को सूंघकर नशे की आदतों को पूरा कर रहे है। लिहाजा समाज को जागरूक करते हुए गांव-गांव में नशा मुक्ति आंदोलन की नींव रखते हुए क्रमशः शराबबंदी की जाएगी। शराबबंदी करने के लिए समाज को भी सरकार के साथ चलना होगा। दोनों मिलकर ही यह कार्य मुमकिन कर पाएंगे। इस अवसर पर कलार समाज की नियमावली पत्रिका का भी विमोचन किया गया।
कोयला हमारा, पानी हमारा, मीन हमारी तो हमें यह लाभ जरूर मिलना चाहिए
बिजली बिल हाफ करने की बात पर मजेदार ढंग से सीएम ने कहा कि कोयला हमारा, पानी हमारा, ज़मीन हमारी तो हमें यह लाभ जरूर मिलना चाहिए था। हमर गांव के तरिया मां मछली मारबे तो सस्ता देहे बर लागही। वहीं छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की कठिनाइयों पर उन्होंने कबीर की पंक्तियां कहीं - सूरति कलारी भई मतवारी मदिरा पी गई थोरी थोरी। केबिनेट मंत्री उमेश पटेल, लालजीत राठिया,चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने भी सभा को संबोधित किया। वहीं साराइपाली विधायक के एल नंद ने कलार समाज को आभार व्यक्त किया।