Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः सीएम भूपेश बघेल की पत्रकारों के साथ वार्ता, जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी किया गया एक आंकड़ा

image

Nov 13, 2019

हेमन्त शर्मा - जनसंपर्क विभाग द्वारा एक आंकड़ा जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद माह जनवरी से अक्टूबर तक 10 माह में प्रदेश में 5 लाख 41 हजार 259 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। इनमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख 10 हजार 117 लोगों को शासकीय सेवा के क्षेत्र में 20 हजार 502 लोगों को और उद्योगों में 10 हजार 640 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। इधर 10 माह में ही इतने लोगों को रोजगार मिलने पर सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अर्थव्यवस्था को किस दिशा में ले जाना है यह महत्वपूर्ण है।

सीमित रासि का उपयोग किसानों और गरीबों के लिए

सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि सरकार के पास चाहे भारत सरकार हो या राज्य सरकार, सब के पास जो राशि है वह सीमित है। उसका कैसे अच्छे से उपयोग किया जाए, इस पर कार्य होना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस राशि का उपयोग किसानों और गरीबों के जेब में डालने का काम किया। इस कारण से यहां मंदी का असर नहीं हुआ और रोजगार के नए अवसर हुए। यही काम भारत सरकार को करना चाहिए। वहीं उन्होंने आगे कहा कि मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने इस प्रकार मनरेगा शुरू करके दुनिया में जो मंदी थी, उसे हिंदुस्तान से बाहर रखा। आज उसी के पद चिन्हों पर चलते हुए हम लोगों ने छत्तीसगढ़ में किसानों के गरीबों के आदिवासियों के जेब में पैसा डालने का काम किया है, लेकिन भारत सरकार ने एक लाख 74 हजार करोड़ रुपए आरबीआई से निकालकर सीधा कारपोरेट हाउस को देकर लाभ पहुंचाया। मंदी में उसका कोई असर नहीं हुआ बेरोजगारी बढ़ी है।