Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः स्वास्थ्य एवं प्रबंधन संस्थान में संभाग स्तरीय अभियोजन शाखा के सेमिनार का आयोजन

image

Nov 13, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर के राज्य स्वास्थ्य एवं प्रबंधन संस्थान में मंगलवार को संभाग स्तरीय अभियोजन शाखा का सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को विशेषज्ञों ने उनके काम में दक्षता लाने संबंधी टिप्स दिए। ग्वालियर के राज्य स्वास्थ्य एवं प्रबंधन संस्थान में मंगलवार को संभाग स्तरीय भोजन शाखा का सेमिनार आयोजित हुआ। जिसमें महिला और बच्चों से जुड़े अपराधों में किस तरह विवेचना अधिकारी और अभियोजन कोर्ट में अपना पक्ष पेश करें, ताकि दोषियों को उनके किए की सजा मिल सके, इस पर चर्चा हुई।

विशेषज्ञों ने अभियोजन अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

दरअसल ग्वालियर संभाग के शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया के अभियोजन अधिकारियों ने एक कार्यशाला का आयोजन किया था। इसका मकसद अभियोजन में दक्षता लाने और विवेचना अधिकारियों एफएसएल की रिपोर्ट आदि का सही इस्तेमाल कर दोषियों को सजा दिलाने में किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके विषय में विशेषज्ञों ने अभियोजन अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। खासकर महिला और बच्चों से जुड़े अपराधों में चालान पेश करते समय और सुनवाई के दौरान सबूतों को कैसे जुटाया जाए, इसके बारे में अभी विशेषज्ञों ने बताया। इस कार्यशाला का शुभारंभ हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के जज आनंद पाठक ने किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में अपराध की प्रकृति काफी बदली हुई है। अभियोजन को भी उसी हिसाब से अपनी विवेचना और साक्ष्यों को कोर्ट में पेश करना चाहिए। कार्यशाला का समापन शाम को किया गया।