Loading...
अभी-अभी:

तख़तपुरः धूमधाम से मनाया सुहागनों ने वट सावित्री का पर्व, की पति की दीर्घ आयु की कामना

image

Jun 3, 2019

अभिषेक सेमर- सुहागिनों द्वारा अपने पति की दीर्घ आयु की कामना के लिए रखा जाने वाला वट सावित्री का व्रत तख़तपुर क्षेत्र के सुहागिनों द्वारा भी  रखा गया और पूजा अर्चना कर अपने पति की लंबी उमर की कामना की।

तख़तपुर ग्रामीण क्षेत्र और शहर सभी जगह सुहागिनों ने वट सावित्री का व्रत रखा और अपने  सदा सुहागन रहने की कामना की। तख़तपुर के छोटे राम जानकी मंदिर, पुराना थाना प्रांगण, जनकपुर, ब्लॉक कॉलोनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सुहागिनों ने वट और पीपल के वृक्षों के पास जाकर पूजा अर्चना की और फेरे लगाए। बिना कुछ खाये पिये पति की लंबी उम्र के लिए वट वृक्ष की पूजा की। जिस तरह सावित्री ने सत्यवान के प्राण यमराज से वापस लाकर सदा सुहागन हो गयी। उसी तरह अपने लिए भी अक्षय सुहाग की कामना की। सुबह से ही जहां कहीं भी वट वृक्ष दिखाई दिया, वहां पर पूजा अर्चना करने वाली महिलाओं की भीड़ देखी गयी। कड़ी धूप और गर्मी में भी दोपहर और शाम तक महिलाएं बिना अन्न जल लिए पूजा करती देखी गयी।

गंदगी, सड़ांध और अस्वच्छता के बीच पूजा करना पड़ा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पशु चिकित्सालय के संयुक्त आहाते में लगे बरगद के पेड़ पर पूजा करने आने वाली महिलाओं को गंदे पानी के जमावड़े के बीच टापू बने चबूतरे में पूजा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। यहां पूजा करने आने वाली महिलाओं को मजबूरी में गंदगी, सड़ांध और अस्वच्छता के बीच पूजा करना पड़ा। इसके पीछे महिलाओं का कहना था कि पिछले कई वर्षों से यहीं आकर पूजा करती रही हैं, मगर इस बार नाली का गंदा पानी पेड़ के चारों ओर भरा हुआ है जिसके कारण मन में कहीं न कहीं अपवित्रता का भाव है और पूजा पूरे मन से नहीं हो पाई। नगरपालिका और स्वास्थ्य महकमे को चाहिए कि नाली के पानी की निकासी की व्यवस्था जल्दी से जल्दी करे क्योंकि यहां पर स्वास्थ्य केंद्र भी है और यह गंदा पानी और इसमें पनपने वाले कीटाणु मरीजों के लिए भी नुकसानदायक हो सकते हैं।