Loading...
अभी-अभी:

माहिष्मति की ​तर्ज पर सजाया मां का पंडाल, दूर दराज से लोग आए दर्शन करने

image

Oct 17, 2018

रवि गोयल : जांजगीर-चांपा जिले की सांस्कृतिक नगरी नैला में दुर्गा पूजा उत्सव सेवा समिति ने मां की 50 फीट चौड़ी और 35 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की है यह प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, सोने-चांदी, हीरे और मोती जड़ित मां का रूप देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।

नैला में दुर्गा पूजा उत्सव सेवा समिति द्वारा हर साल अलग-अलग स्वरूप में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। पहले भी यहां शंख, दस और पांच रुपए के सिक्के, चांदी के सिक्के, सोने-चांदी, हीरा-मोती और नौरत्नों से जड़ित मां दुर्गा के नौ रूपों वाली प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है। 

बता दें कि यहां पर मां के नव स्वरूपों के दर्शन के साथ आकर्षक पंडाल का प्रवेश द्वार भी लोगों के बीच में केंद्र बना हुआ है। जिसे फिल्म बाहुबली के माहिष्मती साम्राज्य के विशाल महल की तर्ज पर बनाया गया है 125 चौड़े और 100 फीट ऊंचे गोल्डन कलर में बनाया गया है प्रवेश द्वार से लेकर पंडाल का हर कोना बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। यहां पिछले 50 साल से नगरवासी मां दुर्गा को अद्भुत रूप में विराजित करते हैं मां के रूप के दर्शन को पूरे प्रदेश से श्रद्धालु आते हैं।