Loading...
अभी-अभी:

गांव में कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से न हो वंचित : चक्रधर सिंह सिदार

image

Oct 21, 2019

दुलेंद्र कुमार पटेल : स्वास्थ्य पंचायत जनसंवाद सम्मेलन का आयोजन मंगलम भवन तमनार में 21 अक्टूबर 2019 को लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार अन्य विभाग विशिष्ठ अतिथियों एवं सैकड़ो मितानिनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम भारतमाता की पूजा अर्चना दीप प्रज्जवन कर समनेलन का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों को मितानिन अभियान के कार्यकर्ताओं द्वारा तिलक रोली लगाकर छायादार व फलदार पौधा भेंटकर मितानिन ताली व स्वागत गीत से भव्य स्वागत किया गया। 

ग्रामीण महिलाओं ने रखीं अपनी समस्याएं 
स्वास्थ्य पंचायत, जनसंवाद सम्मेलन मितानिन कार्यक्रम के उद्धेश्य,विगत वर्षों की समस्या समाधन की स्थिति,मितानिन प्रशिक्षकों द्वारा नाटक,रोजगार गारंटी योजना,स्वास्थ्य,शिक्षा,राशन आंगनबाड़ी,मातृवन्दना मध्यान्ह भोजन की स्थिति के सम्बंध में जानकारी दी गई। ग्रामीण महिलाओं हितग्राहियों एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियों के बीच जन संवाद में ग्रामीण महिलाओं ने आवेदन के साथ अपनी अपनी समस्याएं रखी गई जिसे लैलूंगा विधायक ने विभागीय अधिकारियों को निराकरण करने बात कही गई।जनपद पंचायत के नेत्रानंद पटनायक पंचायत इंस्पेक्टर,तहसीलदार कश्यप ने शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के संबंध में जानकारी देते पात्र अपात्र के संबंध में जानकारी दिया गया।
  
1365 समस्याओं का विभागीय अधिकारी करें निराकरण
तमनार विकास खण्ड से स्मार्ट कार्ड,शिक्षा विभाग,मातृवन्दना,नल जल,पेंशन,शौचालय,राशन कार्ड रोजगार गारंटी, पीएमआवास,उज्जवला योजना संबंधी 1365 आवेंदन हितग्राहियों द्वारा दिया गया। विधायक द्वारा सभी आवेदनों को शीघ्र ही निराकरण करने बिभिन्न विभागों को निर्देशित किया गया है। मुख्य अतिथि चक्रधर सिंह सिदार विधायक लैलूंगा ने अतिथियों विभागीय अधिकारी कर्मचारियों एवं तमनार विकास खंड के सैकड़ो मितानिनों को अभिवादन करते कहा कि गांवो की विभिन्न समस्याओं को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति मितानिनों द्वारा विभिन्न विभागों को अवगत कराकर निराकरण का प्रयास किया जाता है। कुछ समस्याओं का निराकरण जनपद व जिला के माध्यम से की जाती है। शासन द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। गांव के कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित नही रहेगा। हमारी कांग्रेस की सरकार गांधीवादी विचारधारा की सरकार है गांव के अंतिम हर व्यक्ति का सर्वांगीण विकास हो।शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ उठावें। स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन जन संवाद के माध्यम से प्राप्त विभिन्न 1365 समस्याओं का विभागीय अधिकारी अविलम्भ निराकरण करें।

स्वास्थ्य,स्वच्छता शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए इन लोगों को किया सम्मानित
स्वास्थ्य,स्वच्छता शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान हेतु तमनार विकास खंड के एलिसबा व तोषकुमारी सिदार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,पी तिग्गा एएनएम,लक्ष्मी सारथी आरएचओ,प्रभारी चिकित्सक देवेंद्र देवांगन,श्याम कुमार राठिया सरपंच,सुमति राठिया सरपंच,गौतम रजक शिक्षक,भवानी डनसेना शिक्षक,दुलेन्द्र पटेल पत्रकार,मीरा चौधरी मितानिन को श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।