Loading...
अभी-अभी:

रेत कारोबारियों के नेता बिरजू शिवहरे का ऑडियो वायरल, कलेक्टर को धमकी देते आए नजर...

image

Oct 21, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर जिले के डबरा, भितरवार इलाके में रेत के खनन में लगे कारोबारियों से प्रशासन की ओर से 2 लाख रुपए की रेडक्रॉस की रसीद काटी जा रही है जिसको लेकर रेत के कारोबारियों में असंतोष व्याप्त है। ऐसे में रेत कारोबारियों के नेता बिरजू शिवहरे का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें वे कलेक्टर को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल ऑडियो में बिरजू शिवहरे की आवाज
वायरल ऑडियो में रेत कारोबारी नेता रेड क्रॉस की रसीद के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कुछ कर गुजरने की धमकी देता हुआ नजर आ रहा है। वायरल ऑडियो में आवाज भी बिरजू शिवहरे की ही है लेकिन पूरे मामले में बिरजू शिवहरे का कहना है कि कलेक्टर के द्वारा रेत कारोबारियों से दो लाख की रेड क्रॉस की रसीद कटवाने के फरमान के बाद रेत का व्यवसाय करने वालों में काफी असंतोष और रोष व्याप्त हो गया था। जिसको शांत करने के लिए उन्होंने एक ऑडियो डंपर एसोसिएशन के पर्सनल ग्रुप पर डाला था जिसे ग्रुप में से ही किसी ने काट छांट करने के बाद वायरल कर दिया है क्योंकि वे  डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। इसीलिए उनकी आवाज उठाना भी उनका फर्ज है। 

बिरजू शिवहरे पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं
उन्होंने कलेक्टर को किसी भी प्रकार की धमकी देने से भी इनकार किया है। हालांकि अभी तक ऑडियो वायरल मामले में बिरजू शिवहरे पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है, लेकिन इन सबके बीच कलेक्टर अनुराग चौधरी ने साफ कर दिया है की नकली रेत या अवैध खनन से जुड़े लोगों पर लगातार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी और पकड़े जाने पर वर्तमान में चल रहे सभी तरह की आरटीओ ,माइनिंग और रेड क्रॉस की पैनल्टी लगाई जाएगी।