Jun 7, 2018
कुरवाई में महिला आयोग द्वारा दो दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आज प्रथम दिन मुख्य रूप से महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष लता वानखेड़े उपस्थित रही। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया गया एवं अच्छे कार्य के लिए पुरुष एवं महिलाओं को पुरस्कार एवं सम्मान पत्र वितरित किए गए।
महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष लता वानखेड़े ने कहा कि आज देश में महिलाओं ने पुरुषों की बराबरी ही नहीं की हैं बल्की पुरुषों से आगे हैं आज महिलाएं कहीं भी पीछे नहीं हैं और हमें उन लोगों की मानसिकता बदलनी है जो इस देश को पुरुष प्रधान देश समझते हैं क्योंकि महिला वह है जो जननी है लक्ष्मी है दुर्गा है आज महिलाएं कहीं परेशान है तो आयोग में आकर शिकायत करें हम उनके लिए बराबरी से लड़ेंगे। भाजपा सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिलाया है और अभी भी महिलाओं को आगे आना चाहिए और कदम से कदम बढ़ा कर चलना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे पूर्व विधायक हरिसिंह सप्रे एवं जनपद अध्यक्ष प्रेम नारायण तिवारी भी उपस्थित थे।
परंतु आज महिलाओं के लिए इतना कुछ होने के बाद भी प्रदेश में महिलाएं उत्पीड़न का शिकार हैं उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है की जैसे ही महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष लता वानखेड़े का कार्यक्रम समाप्त हुआ तो उनसे मिलने एरन निवासी समीक्षा राजपूत अपनी गोद में 2 साल की बच्ची लेकर आई जिनका आरोप आरोप था कि उनके पति राहुल राजपूत की एक्सीडेंट में मौत हो गई है जो कि वर्तमान में एरन सरपंच थे उसकी शिकायत है उसे ससुराल द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है घर से निकाल दिया गया है और उसके पति के नाम की जमीन भी उसे नहीं दी जा रही है उसका आरोप था कि सभी आला अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुकी है महिला आयोग की अध्यक्ष से भी मिलने भोपाल गई और आज दूसरी बार महिला आयोग अध्यक्ष से मिलने आई हूं उन्होंने मीडिया से रोते हुए कहा इसके बाद हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही ऐसे में और हम कहां जाएं।








