Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ केपीएल तख़तपुरः कबड्डी में नई प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास

image

Feb 19, 2019

अभिषेक सेमर- छत्तीसगढ़ में कबड्डी खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रो कबड्डी लीग की तरह ही एक प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियम लीग कबड्डी संघ  बिलासपुर द्वारा तख़तपुर में आयोजित की जा रही है। चार दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों से महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की संभावना है।

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों से खिलाड़ी करेंगे शिरकत

छत्तीसगढ़ के पीएल का उद्घाटन तख़तपुर के सांस्कृतिक भवन प्रांगण में हुआ। इसका उद्देश्य प्रो कबड्डी लीग के तर्ज पर कबड्डी की लोकप्रियता को ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़ाने और ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने लाने का है। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों से खिलाड़ी शिरकत करेंगे। इसके  अलावा प्रत्येक टीम में एक खिलाड़ी मध्य प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा, अन्य राज्य से रखने की छूट दी गयी है। इस प्रतियोगिता की इनामी राशि 1लाख रूपये और  साथ में एक ट्रॉफी है। कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए बिलासपुर से प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अटल श्रीवास्तव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटी के सचिव डॉ विवेक बाजपेयी उपस्थित रहे। पिछले चार वर्षों से आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता का आयोजन इस बार तख़तपुर में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रो कबड्डी लीग के नियमानुसार खेला जाएगा। मैच शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा। यह पहला अवसर है जब तख़तपुर में इतनी बड़ी इनामी राशि वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है।

शहीदों को समस्त खिलाड़ियों एवं अतिथियों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित

इस अवसर पर सर्वप्रथम देश के वीर शहीदों को समस्त खिलाड़ियों एवं अतिथियों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। 2 मिनट का मौन रखकर संवेदना व्यक्त की गई। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग के ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस अवसर पर डॉ विवेक वाजपेई ने तखतपुर में इस आयोजन के लिए आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी। ग्रामीण क्षेत्र में भी इतने शानदार आयोजन को अंजाम देने के लिए बधाई दी, साथ ही उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजन खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करता है और उनकी प्रतिभाओं को निखारने में मदद करता है। कबड्डी का ऐसा आयोजन मैं पहली बार देख रहा हूं और भविष्य में भी ऐसे आयोजन हम सब मिलकर कराते रहेंगे ऐसा अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीवास्तव जी ने यह आयोजन बिलासपुर में भी मई 2019 में कराने के लिए आयोजन समिति को कहा इसके लिए पूरा व्यवस्था हम अपने स्तर पर आयोजन समिति को देंगे ।शहरों में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे खिलाड़ी में उत्साह का संचार और एक मंच मिलने से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होते हैं। बिलासपुर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष बंसत अंचल सचिव श्री हेमंत यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ शंकर यादव उन्होंने इस आयोजन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और जो भी इस प्रतियोगिता के आयोजन मैं संसाधन लगेंगे उसे हम शासन से भविष्य में पूरा कराने में पूरी मदद करेंगे।