Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ : प्रदेश में धान खरीदी 1 दिसंबर से चालू, धान उपार्जन की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी

image

Dec 1, 2019

दिलीप साहू : छत्तीसगढ़ प्रदेश में धान खरीदी 1 दिसंबर से चालू हो गयी है। बेमेतरा जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी के मार्गदर्शन में जिले के 54 सहकारी समितियों केे अंतर्गत 91 धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य एक दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है और यह कार्य आगामी 15 फरवरी 2020 तक चलेगा। इस हेतु सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। 

91 उपार्जन केंद्रों में धान उपार्जन का कार्य
बता दें कि, जिले के 54 समितियों के 91 उपार्जन केंद्रों में धान उपार्जन का कार्य किया जाएगा। इसमें शासन द्वारा कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये 05 नये उपार्जन केंद्र साजा विकासखण्ड अंतर्गत अकलवारा एवं दर्री, बेमेतरा विकासखण्ड अंतर्गत लोलेसरा और जंगलपुर तथा बेरला विकासखण्ड अंतर्गत पतोरा में खोले गये हैं। सभी धान उपार्जन केंन्द्र के लिए डाटा एंट्री आपरेटर, अन्य स्टाॅफ के साथ-साथ कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, यूपीएस, केव्हीए जनरेटर, नमी मापक यंत्र, पाॅलीथीन कव्हर, ड्रेनेज मटेरियल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

10015 क्विंटल अवैध धान जप्त
धान के अवैध व्यापार, परिवहन एवं धान उपार्जन केंद्रों की समुचित निगरानी, निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच के लिए धान उपार्जन केंन्द्र स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया है। साथ ही राजस्व, खाद्य, सहकारिता एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से इस कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे। अवैध धान परिवहन की रोकथाम के लिए विभिन्न स्थानों पर जिले 10 चेक पोस्ट स्थापित किया गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार धान उपार्जन केंद्रों में अवैध से धान खपाने हेतु धान संग्रहणकर्ता कोचियों और परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध सतत् कार्यवाही की जा रही है। अभी तक जिले में 63 प्रकरण में 10015 क्विंटल अवैध धान जप्त कर प्रकरण दर्ज किये गये है।