Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ​की प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी से आयोजित

image

Feb 9, 2020

मनोज मिश्रेकर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा आज 9 फरवरी को आयोजित की गई। आयोग द्वारा 15 डिप्टी कलेक्टर, 30 डीएसपी समेत 242 पदों पर इस बार भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई है। इस परीक्षा में राजनांदगांव जिले से सैकड़ों परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। 

छत्तीसगढ़ बीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आज राजनांदगांव जिले में बने विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में आयोजित किया गया। सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जनरल स्टडीज और दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक एप्टीट्यूट परीक्षा ली गई। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि एक बार परीक्षा में छत्तीसगढ़ से जुड़े प्रश्न काफी अच्छे लगे और तैयारी के अनुसार सवाल है परीक्षार्थियों ने कहा कि परीक्षा काफी सरल रहा। 

पीएसी प्रारंभिक परीक्षा के लिए राजनांदगांव शहर में स्थित सर्वेश्वर दास म्यूनिस्पल हाई स्कूल में परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी। इस परीक्षा केंद्र के केंद्र अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र में 400 परीक्षार्थियों की दर्ज संख्या थी। जिसमें से 339 परीक्षार्थी उपस्थित हो पाए, वही 61 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 
पीएससी परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों ने काफी तैयारी की हुई थी। वहीं परीक्षा देकर निकले अधिकांश परीक्षार्थियों के चेहरे खिले तो कुछ सामान्य सवालों में भी उलझे नजर आए।