Loading...
अभी-अभी:

शासकीय निर्माण कार्यों में करोड़ों का भ्रष्टाचार, तहसील बिल्डिंग की दीवारें हुईं क्षतिग्रस्त

image

Feb 9, 2020

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा : शासकीय निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार एक आम बात बन गई है। ऐसा ही मामला अमानगंज की नवनिर्मित तहसील भवन का है, जहाँ बीते दिनों 28/11/2019 को अमानगंज तहसील के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री एवं पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा पन्ना कलेक्टर, क्षेत्रीय विधायक एवं तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच बड़े ही धूमधाम एवं शोर-शराबे के साथ किया गया था। मगर चार माह पहले बनकर तैयार हुई बिल्डिंग आज अपनी व्यथा पर रो रही है और बिल्डिंग में हुए व्यापक भ्रष्टाचार की कहानी खुद अपनी दुर्दशा दिखाकर बयां कर रही है पूरी बिल्डिंग में जगह-जगह स्क्रेच आ गए हैं बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं वहीं रिकॉर्ड रूम की दीवार देखकर तो ऐसा लग रहा है कि वह कुछ ही पलों में ढह कर जमीदोज होने को आतुर हैं रिकॉर्ड रूम की पूरी दीवारों में करीब 1 इंच की चौड़ी दरार आ चुकी हैं ऐसा लग रहा है की तहसील जल्द ही गिरकर जमींदोज हो जाएगी। 

वहीं इस विषय पर तहसीलदार से बात की गई तो उनका कहना है कि हां पूरी बिल्डिंग में दरारे आ चुकी हैं और पूरी बिल्डिंग गुणवत्ता विहीन निर्माण की गई है। बिल्डिंग कंप्लीट होने के पूर्व से ही दीवारों पर दरारें आ चुकी थी इसको लेकर हमने  बिल्डिंग हैंड ओवर लेते वक्त पीडब्ल्यूडी इंजीनियर एवं अधिकारियों को इस मामले को नोट करवाया था। जिसपर उन्होंने जल्द ही मरम्मत कराने की बात कही थी। मगर उनके द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। 

वहीं इस विषय पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय विधायक को निशाना बनाते हुए एवं प्रभारी मंत्री को आड़े हाथ लिया और कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा की इस बिल्डिंग को नगर के लोगों की परेशानी को देखते हुए हमारी सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बनवाने की मंजूरी एवं पैसे दिए थे। जिसका लोकार्पण प्रभारी मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ने जल्दवाहट में बिना निरीक्षण किए कर दिया गया जिसकी में निंदा करता हूंं, क्योंकि जब बिल्डिंग का लोकार्पण किया गया तो क्या क्षेत्रीय विधायक एवं अधिकारियों ने बिल्डिंग का निरीक्षण नहीं किया अगर किया है तो ऐसे भ्रष्ट ठेकेदारों पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई। अब मामला मेरे संज्ञान में आया है अब इस विषय को लेकर में पन्ना कलेक्टर के समक्ष रखूंगा एवं कार्यवाही की मांग करूंगा। अगर कार्यवाही नहीं की जाती तो जरूरत पड़ी तो नगर की जनता के लिए हम अनशन पर भी बैठेंगे।