Loading...
अभी-अभी:

बेमेतराः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे बेमेतरा के नवागढ़

image

Apr 12, 2019

दिलीप साहू- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे बेमेतरा के नवागढ़। कांग्रेस प्रत्यासी प्रतिमा चंद्राकर के लिए मांगा समर्थन। भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। नरेंद्र मोदी को लेकर कहा, 10 लाख की शूट पहनने वाले फ़क़ीर हैं। बस्तर को लेकर दिया बयान, बस्तर में लोग लाल आतंक के खिलाफ हैं, अधिक से अधिक मतदाता ने मतदान कर यह बता दिया। मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री रुद्रगुरु, स्थानीय विधायक  गुरुदयाल बंजारे रहे मौजूद।

मंत्री रूद्र गुरू ने जाति और धर्म के नाम पर मांगा वोट

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने चुनावी दौरे के दौरान कल बेमेतरा जिले के नवागढ़ पहुंचे। जहां उनके साथ प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और पीएचई मंत्री रूद्र गुरू भी मौजूद रहे। सभी ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। पीएचई मंत्री रूद्र गुरू ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगते हुए कहा कि नवागढ़ अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है और मैं इस समाज का गुरू हूं। जिसके नाते मैं आप सभी से दक्षिणा के रुप में वोट मांगने आया हूं।

मोदी सरकार को सूटबूट की सरकार कहा
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर देश में एकता अखंडता और सद्भावना चाहिए तो कांग्रेस की सरकार जरूरी है। अगर मोदी सरकार फिर से आए तो कई गोधरा कांड और कई पुलवामा हमला करवा सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार को सूटबूट की सरकार कहा और 10 लाख के सूट पहनने वाले फकीर और करोड़ों के भोजन करने वाले फकीर बताया।
पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने बस्तर में मतदान को लेकर बयान देते हुए कहा कि बस्तर के लोग लाल आतंक से परेशान है यही कारण है कि बस्तर में मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं और नक्सलियों को लाल आतंक का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण कर देना चाहिए ।