Loading...
अभी-अभी:

जांजगीर चाँपाः बरगद के पेड़ ने नीचे लगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चौपाल

image

Jun 18, 2019

रवि गोयल- बरगद पेड़ के नीचे बैठकर मुख्यमंत्री ने की क्षेत्रवासियों से चर्चा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर हेलीकाप्टर से जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम अमोरा पहुंचे हुए थे। जहां पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमोरा गाँव में नवनिर्मित आदर्श गोठान का अवलोकन कर ग्रामीणों के साथ गोठान परिसर में पीपल के पौधे का रोपण भी किया। पौधेरोपण के बाद मुख्यमंत्री ने, अमोरा गांव के ही एक बरगद पेड़ के नीचे, चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी। नवागढ़ विकासखण्ड के 128 लोगों को वनअधिकार पट्टा प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम किसानों के हित में काम करते हैं तो भाजपाइयों के पेट में कीड़े काटते हैं। वह बिजली बिल हाफ और कर्ज माफ़ी के लिए हड़ताल करेंगे कहते है तो करें। हमने तो कर्जा माफ़ी किया है, बिजली बिल हाफ किया है।

अमोरावासियों को दी चार सौगात

वहीं ग्रामवासियों की मांग पर मुख्यमंत्री ने ग्राम अमोरा के लोगों को सौगात देते हुए, अमोरा गांव में प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र, धान खरीदी केन्द्र, मुड़पार से अमोरा गांव आने के लिए सड़क निर्माण व ग्राम अमोरा के रानी सागर तालाब सौन्दर्यकरण के कार्यों की स्वकृति दी है।

वहीं पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सभी गावों में शतप्रतिशत गोठान बने और सभी नालों को पुनर्जीवित करें। उस दिशा में काम हो रहा है। भारत सरकार के खाद्य विभाग ने राज्य सरकार के साथ अनुबन्ध किया है। जिसमें कंडिका एक में यह है कि जो सरकार राज्य किसानों को प्रोत्साहन राशि देगा, उसका चावल सेन्ट्रल कुल में नहीं लिया जाएगा। हमने यह कहा कि हम किसानों का धान 25 सौ में खरीद रहे हैं और अगर सेन्ट्रल कुल में चावल नहीं लेंगे तो छत्तीसगढ़ को नुकसान होगा। इसे शिथिल किया जाना चाहिए। हम आगे भी 25 सौ में धान खरीदना चाहते हैं।