Loading...
अभी-अभी:

बच्चों की कर रहा था तस्करी, बाल संरक्षण टीम ने दबोचा

image

Feb 7, 2018

कांकेर। हाल ही में एक वाकया सामने आया है। मानव तस्करी की शंका होने पर बस में सवार एक व्यक्ति ने बाल संरक्षण टीम को सूचना दी। इसके बाद बच्चों को उसके चंगुल से छुड़वाया गया। दोनों बच्चों को तीन हजार रुपए में गुजरात ले जा रहे व्यापारी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दोनों बच्चे अनपढ़ हैं तथा अपने परिवार के बारे में भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। जिला बाल संरक्षण इकाई टीम को बस से एक यात्री ने मोबाइल से सूचना दी कि एक व्यक्ति दो बच्चों को अपने साथ कहीं दूसरे राज्य ले जा रहा है।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया, विधिक सहपरीविक्षा अधिकारी अशोक कौशिक व त्रिसंध्या साहू तत्काल बस को पकड़ने रवाना हुए। बस जगदलपुर से रायपुर जा रही थी। बस को मस्जिद चौक के पास रुकवाया गया। टीम के पहुंचने के बाद भी बच्चों को ले जा रहा व्यक्ति बस से नहीं उतर रहा था। टीम ने पुलिस को बुलाया जिसके बाद व्यक्ति तथा बच्चों को उतारा गया। 

उक्त व्यक्ति बस्तर जिले के थाना भानपुरी अंतर्गत ग्राम जामगांव के दोनों बच्चों को भेड़ चराने ले जा रहा था। एक बच्चे की उम्र 10 तो दूसरे की उम्र 13 वर्ष है। बच्चों के साथ पकड़ा गया के सामत पिता रबाड़ी गुजरात के जिला भुज के अंतर्गत थाना अंजार के ग्राम झुरू का रहने वाला है तथा बच्चों को वहीं ले जा रहा था। कांकेर पुलिस ने थाना में आरोपी के. सामत के साथ दोनों बच्चों व जयमन से पूछताछ की। दोनों बच्चों को जिला बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया। बच्चों को कोंडागांव के बाल बालक गृह आश्रम में भेजा जाएगा। यहां से बालक बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया जाएगा।