Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः राष्ट्रपति के प्रवास को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय

image

Feb 7, 2018

ग्वालियर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 फरवरी को ग्वालियर यात्रा पर आ रहै हेैं , जिसको लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है और अावश्यक तैयारियां कर रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सड़कों पर तैनात हो गई है। इस दौरान शहर के होटल से लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर चौकसी बड़ी दी गयी है। साथ ही चैंकिग शुरू कर दी है।

दरअसल राष्ट्रपति 11 फरवरी को ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे। इस दिन राष्ट्रपति सुबह 10.30 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और यहां भव्य कार्यक्रम में 5 हजार 671 दिव्यांग और वृद्धजनों को उपकरणों का वितरण करेंगे।

नौ फरवरी को होगी फाईनल रिहर्सल...

राष्ट्रपति कोविंद के कार्यक्रमों का आगामी सात फरवरी को मॉकड्रिल होगा, जबकि नौ फरवरी को फायनल रिहर्सल की जाएगी। राष्ट्रपति की ग्वालियर यात्रा को देखते हुए कलेक्टर राहुल जैन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने विभागीय अधिकारियों के साथ जीवाजी विश्वविद्यालय और आईटीएम यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया और यात्रा के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

इसके बाद राष्ट्रपति आईटीएम यूनिवर्सिटी में डॉ. राममनोहर लोहिया व्याख्यान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उसके बाद जीवाजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे।