Loading...
अभी-अभी:

पखांजुरः स्कूली शिक्षकों के अभाव में अधर में लटका बच्चों का भविष्य, बच्चों ने लगाया स्कूल में ताला

image

Aug 22, 2019

अमर मंडल - एक ओर जहां सरकार हर वर्ष प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के नाम पर कई दावे करते नहीं थकती, वहीं दूसरी ओर कोयलीबेड़ा ब्लॉक के कई स्कूल वर्षो से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। विषयवार शिक्षक नहीं होने के चलते कई स्कूलों में बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। ऐसे ही एक स्कूल लक्ष्मीपुर शासकीय हाई स्कूल में बच्चे और पालक स्कूल में वर्षो से चलते आ रहे शिक्षकों की कमी के कारण स्कूल में ताला जड़कर, विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।

शिक्षा विभाग के अधिकारी को शिकायत करने के बावजूद नहीं हुई कोई कार्यवाही

पिछले कई सालों से ग्रामीणों और छात्रों द्वारा शिक्षकों के कमी की मांग को लेकर लगातार विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया गया लेकिन आश्वासन के अलावा छात्रों को और कुछ नहीं मिला। लिहाज़ा पालक एवं विद्यार्थी मजबूर होकर स्कूल के गेट में ताला लगाकर सुबह से शिक्षकों की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं । लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग से कोई भी अधिकारी पालक एवं विद्यार्थियों से मिलने नहीं पहुँचे है जिससे पालकों में आक्रोश है। सुबह से बच्चे स्कूल में ताला लगाकर स्कूल के सामने धरने पर बैठे हुए हैं और इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी गयी है। बावजूद इसके अब तक शिक्षा विभाग के लापरवाह अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे और न ही इन बच्चों की सुध ली है।