Loading...
अभी-अभी:

शास्त्री मार्केट में सब्जी व्यापरियों और निगम कर्मचारियों के बीच झड़प, बिना वजह काट रहे चालान

image

Jan 11, 2019

हेमंत शर्मा - राजधानी रायपुर के शास्त्री मार्केट में सब्जी व्यापरियों और निगम कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई यह झड़प बिना सूचना के चालान काटने पर हुआ है जिसको लेकर सब्जी व्यापारी विरोध करते हुए दुकानों को बंद कर नारेबाजी करने लगे व्यापारियों का कहना है कि निगम के कर्मचारी कार्रवाई के नाम से परेशान करते है बिना किसी सूचना दिए ही चालान काटा दिया जाता है जबकि हम नियम मुताबिक ही दुकान लगाते है।

बिन मतलब का काटा 500 का चालान

वही हंगामे के बाद दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई थी व्यापारियों का कहना है कि हमने कर्मचारियों के कई बार निवेदन भी कि लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी हर समय आकर ऐसे ही 500 रुपए का बिना मतलब के चालान काट देते है इतना ही नहीं पैसे लेकर समान भी जब्त कर लेते है उनका कहना है कि अधिकारी अपने पावर और अधिकार का फायदा उठा रहे है। जब कोई कार्रवाई करनी होती है तो पहले से कोई सूचना हमें क्यों नहीं दी जाती है उनका कहना है कि चार साल से कर्मचारियों को यहां की सफाई का फिक्र नहीं हुई उल्टा आज हम पर कार्रवाई कर रहे है किसी प्रकार की सही व्यवस्था यहां नहीं दी जाती है।

सफाई शुल्क के रूप में हम चालान काट रहे है-कमिश्नर

वहीं इस संबंध में जोन कमिश्नर आरपी डोंगरे का कहना है कि सफाई शुल्क के रूप में हम चालान काट रहे है हमारे पास जितनी गंदगी जुर्माने का प्रावधान है उसके तहत जिसकी भी दुकान के सामने गंदगी है जिसने दुकान से बाहर समान फैलाया है उसको जुर्माने के स्वरूप में ले रहे है जिसका चालान काटा है उसे रसीद भी दिया जा रहा है लोग कचरा सामने फेकते है इसी कारण से गंदगी फैलता है इस व्यवस्था को ठीक करने आए है आम लोग सफाई को लेकर काफी खुश है लेकिन कुछ लोग जबरदस्ती विरोध कर रहे है।