Loading...
अभी-अभी:

बीजापुरः नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए कलेक्टर केडी कुंजाम ने लोगों का किया आह्वान

image

Nov 6, 2019

कलेक्टर केडी कुंजाम ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं युवा महोत्सव की जल्दी पूर्ण करने के लिए समस्त जनपद पंचायत सीईओ और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल बीजापुर जिले के चारों ब्लॉक में 9 नम्बर को एक दिवसीय समारोह का आयोजन होगा, जिसमें अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रचार-प्रसार करने को कहा। बीजापुर कलेक्टर कुंजाम ने कहा कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह के अवसर पर कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को शासन की महत्वकांक्षी योजना के आधार पर स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि युवा महोत्सव जिले के चारों ब्लॉक में 14 नम्बर को एक दिवसीय समारोह का आयोजन होगा, जिसमें समस्त सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त प्राचार्यो को आवश्यक निर्देश दिए गए।

नगरपालिका चुनाव के लिए अधिकारी कर्मचारियों की डयूटी लगाई

कलेक्टर कुंजाम ने धान खरीदी का सत्यापन, रखरखाव के तैयारी के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों से धान खरीदी केन्द्र की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हेतु धर्मकाटा, पानी, कम्प्यूटर, चबूतरा एवं डाटा एन्ट्री आपरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने नगरपालिका चुनाव के लिए अधिकारी कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, जिसे दिए गए दायित्वों का निर्वहन अच्छे से करने के निर्देश दिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही करेंगें तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

सुपोषण अभियान से संबंधित अधिकारी को दिये आवश्यक निर्देश

कलेक्टर कुंजाम ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सुपोषण अभियान के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिनांग ने बताया कि बीजापुर अंतर्गत 44 ग्राम पंचायतों में 5 हजार 70 कुपोषित महिलाओं को चिन्हाकित कर, गर्म भोजन प्रदाय किया जा रहा है एवं 6 ग्राम पंचायतों में अण्डा एवं चिकी वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सुपोषण अभियान की निगरानी करने को कहा।

नरवा, गरूवा, घु्रूवा एवं बाडी योजना की समीक्षा

कलेक्टर ने नरवा, गरूवा, घु्रूवा एवं बाडी योजना की समीक्षा की। बैठक में आबादी पटटा, सोलर लाईट, सोलर पंप, विद्युत संबधित जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। समय सीमा की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषणलाल चंन्द्राकर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी, हेमन्त भुआर्य, उमेश पटेल, डिप्टी कलेक्टर सहित सभी विभाग के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।