Loading...
अभी-अभी:

फोन टेपिंग के मामले में सब अपने आप को किनारे करने में जुटे : पूर्व सीएम रमन

image

Nov 6, 2019

आशीष तिवारी : फोन टेपिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने एक बार फिर भूपेश सरकार पर हमला बोला है। रमन ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को इस मामले में बुरी तरह फटकारा है। यह पूछा है कि फोन टेपिंग का आदेश किसने दिया? सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को दिए निर्देश में कहा है कि सात दिनों के भीतर एफिडेविट देकर बताए कि किस अधिकारी ने यह आदेश दिया था। बता दें कि निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता के परिजनों के फोन टेप कराए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की थी।

डॉक्टर रमन सिंह ने कहा है कि फोट टेपिंग के इस मामले में सब अपने आप को किनारे करने में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने साफ शब्दों में कह दिया है कि मैं इसके लिए जवाबदार नहीं हूं। जब मुख्यमंत्री ने कह दिया है कि जवाबदार नहीं, तो अधिकारियों पर गलती थोपने की मनमानी की जा रही है। रमन ने कहा कि आदेश आप दो और कोर्ट जब सवाल उठाए तो अधिकारियों पर डाल दो। रमन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो सरकार 11 महीने के भीतर ही फोन टेपिंग मामले में घिर गई हो, वह दूसरे मामलों में कोर्ट जाने की स्थिति में नहीं है।