Loading...
अभी-अभी:

कलेक्टर सरगुजा सारांश मित्तर ने रिंगरोड का किया औचक निरीक्षण

image

Feb 24, 2019

राम कुमार यादव : आगामी तीन महीने में रिंगरोड निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। आज नगर में निर्माणाधीन 11 किलोमीटर रिंगरोड की प्रगति का निरीक्षण कर जायजा लिया और चरणबद्ध निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास निगम के अधिकारियों तथा ठेकेदार के प्रतिनिधि को स्पष्ट निर्देष देते हुए आगामी 31 मई तक रिंगरोड के दोनो चक्र को पूर्ण करने को कहा।

सरगुजा कलेक्टर ने रिंगरोड के लरंगसाय चौक, भारतमाता चौक तथा गांधी चौक में सड़क के दोनों चक्रों का निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु अगले दो दिवस में खुदाई शुरू कराने के निर्देश दिये। वहीं बौरी पारा से भारतमाता चौक तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर द्विचक्रीय रोड निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने कहा। उन्होंने रिंगरोड के दोनों तरफ जहॉ-जहॉ निर्माण हेतु शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कर रोड के दोनों छोर को गुणवत्ता पूर्ण मिलान कराने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने ठेकेदार को रिंगरोड में शहर से अन्य शहरों की दूरी तथा यहॉ के पर्यटन स्थलों की दूरी को प्रदर्षित करती हुई प्रवेष द्वार चौराहों पर लगवायें।

कलेक्टर ने कहा कि रिंगरोड में पानी निकासी के लिए बनाये गये ड्रेनेज सिस्टम के मोरी मे जमें मिट्टी को  निकालकर अच्छी तरह से सफाई  करायें तथा निकले हुए मिट्टी को एकत्रित कर नगर निगम के वाहनों द्वारा दूर डलवायें तथा हर दस दिन में धूल एवं मिट्टी की सफाई करायें।  उन्होंने कहा कि रिंगरोड में पैदल यात्रियों के लिए निर्मित फूटपाथ में ठेले एवं अन्य सामानों के रखने पर प्रतिबंध लगायें तथा समझाईस के बावजूद नहीं हटाने ठेलों एवं सामानों को जप्ती की कार्यवाही करें।