Loading...
अभी-अभी:

बेमेतराः कलेक्टर ने किया स्वास्थ्य विभाग का औचक निरीक्षण, सीट से नदारद बाबू हुए सस्पेंड

image

Jun 16, 2019

दिलीप साहू- जिले के स्वास्थ्य विभाग का हाल जानने निकले कलेक्टर। नदारद मिले स्वास्थ्य विभाग का बाबू को किया सस्पेंड। सरकारी विभागों में हो रही लापरवाही और सीट से नदारद अधिकारियों की आये दिन शिकायत चलती रहती है। आम आदमी अपने छोटे से छोटे काम करवाने के लिए, अस्पताल में जांच के लिए, दवाईयों के लिए, डॉक्टरों व अधिकारियों के इंतजार में परेशान होता रहता है। ऐसे में बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले के स्वास्थ्य विभाग का मैराथन दौरा किया। जिसका उन्होंने कई स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया।

दौरे के दौरान पाये गये लापरवाहियों पर तुरंत एक्शन लिया गया

कलेक्टर अपने निरीक्षण के दौरान बीजा आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। जहां आंगनबाड़ी समय पर नहीं खोलने की शिकायत मिली थी। घोटवानी में आंगनबाड़ी बंद मिले, वहीं रेडी टू ईट संचालन में भी गड़बड़ियां मिली। जिससे रेडी टू ईट संचालित करने वाली मां दुर्गेश्वरी महिला स्व सहायता समूह नवागांव कला को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश भी एसडीएम को दिए। जिसके बाद उन्होंने साजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जहां अपनी सीट से बिना किसी सूचना के बाबू साहब नदारद मिले। जिन्हें तत्काल निलंबित करने के आदेश दे दिया गया। वहीं एक स्टाफ नर्स को अनुपस्थित पाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर के इस मैराथन दौड़ के बाद सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है।