Loading...
अभी-अभी:

वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

image

Feb 8, 2020

रायपुरः लक्ष्मी नारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शुक्रवार शाम रंग मंदिर में हुआ। स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रभक्ति के साथ-साथ शिक्षा व सामाजिक सुधार पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर एजाज ढेबर थे। वार्षिक उत्सव समारोह में सबसे पहले छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।

उत्सव के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने का मिलता है मौका

बच्चों ने एकांकी के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि पर लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने पंजाबी डांस, एकल गीत और छत्तीसगढ़ी डांस पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समां बांधा। संस्था की सचिव शोभा खण्डेलवाल ने कहा कि वर्षिक उत्सव में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग देकर अपनी प्रस्तुति दी। विद्यालय की प्रिंसिपल राजश्री चौहान ने कहा कि बच्चों के मन में पढ़ाई के प्रति रुचि बनाये रखने के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। विद्यालय की टीचर कल्पना शुक्ला ने कहा कि बच्चों को इंतजार रहता है, अपनी कला का प्रदर्शन करने का। उत्सव के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने का भी मौका मिलता। अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्राओं को पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।