Loading...
अभी-अभी:

मेघनगरः शौर्य, साहस, शक्ति का पर्याय स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकला, जगह-जगह फूलों की वर्षा से स्वागत

image

Feb 8, 2020

दशरथ सिंह कट्ठा - राष्ट्रीय चेतना पथ संचलन के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश पहने हुए और अपने हाथों में दंड लेकर एक साथ कदम से कदम ताल मिला कर पथ संचलन करते हुए मेघनगर के मुख्य मार्गो पर निकले। मेघनगर मंडी प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचलन एकत्रीकरण मैदान में भारत माता, डॉ. हेडगेवार एवं पूज्य गुरुजी गोलवलकर के चित्र को फूलों से सजाया गया। मंडी प्रांगण में रंग बिरंगी मन मोह लेने वाली रंगोली बनाई गईं। भगवा ध्वज और भारत माता पूजन के साथ भव्य पथ संचलन निकाला गया। अपने हाथों में ड्रम आनक झांझर बासुरी के साथ इस बार स्थानीय युवा स्वयंसेवकों ने घोष का वादन किया।

बाल स्वयंसेवक भी उत्साह और उमंग के साथ पथ संचलन में नजर आए

पथ संचलन में युवाओं के साथ-साथ बाल स्वयंसेवक भी ध्वज प्रणाम करते हुए नजर आए। भोज प्रणाम के साथ ही प्रार्थना गीत भी गाया गया। जिसमें स्वयंसेवक ध्वज प्रणाम की मुद्रा में नजर आए। पंथ संचलन में कदमताल के साथ-साथ स्वयंसेवक हाथों में भगवा ध्वज थामें गली मोहल्ले से स्वयंसेवक निकल रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो माँ भारती के पुत्र स्वयंसेवक के रूप में अपनी अनूठी एक स्वर्णिम छाप हर गली मोहल्ले में गुंजित कर रहे हों।