Loading...
अभी-अभी:

राजनंदगांवः कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा जिला आयुर्वेद अधिकारी को धमकाने का मामला

image

Jul 19, 2019

मनोज मिश्ररेकर- राजनंदगांव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के द्वारा जिला आयुर्वेद अधिकारी को ट्रांसफर के मामले में धमकी देने और गाली गलौज करने का ऑडियो वायरल हो गया। इस ऑडियो में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने अधिकारी को धमकी देने के साथ ही अपने कहने पर मुख्यमंत्री के द्वारा ट्रांसफर करने की बात भी कही है। राजनंदगांव जिले के कांग्रेस अध्यक्ष नवाज खान द्वारा जिला आयुर्वेद अधिकारी अरविंद मरावी को धमकाने का मामला सामने आया है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने जिला आयुर्वेद अधिकारी को फोन कर, उन्हें अपने द्वारा अनुशंसा किए गए लोगों का ट्रांसफर उनकी बताई जगह पर नहीं करने के मामले में धमकाया है। वहीं उक्त अधिकारी को भी स्थानांतरण करवाने की धमकी दी है।

बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने अधिकारी के साथ गाली-गलौज भी किया और उन्होंने यहां तक कह दिया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उनके कहने पर लोगों के ट्रांसफर कर देते हैं। उक्त बातचीत बीते 16 जुलाई की बताई जा रही है। इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। वहीं इस मामले में जिला आयुर्वेद अधिकारी अरविंद मरावी ने प्रशासन सहित पुलिस को शिकायत भी की है। लगभग 6:30 मिनट के इस आडियो में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ने कई बार उक्त अधिकारी को देख लेने की बात कहते हुए जम कर धमकाया और अधिकारी पर लोगों से रुपए लेकर ट्रांसफर करने का आरोप लगाया। वहीं नियमों को दरकिनार कर ट्रांसफर करने की बात भी कही। इस दौरान ऑडियो में जिला आयुर्वेद अधिकारी आयुर्वेद मरावी उनसे कई बार माफी भी मांगते नजर आए। अब मामला पुलिस और जिला प्रशासन तक पहुंच गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही

इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने कहा कि जिला आयुर्वेद अधिकारी के द्वारा एक लिखित शिकायत मिली है। जिस पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर गोलमोल जवाब देते नजर आए, उल्टे उन्होंने अधिकारी के दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही। प्रदेश सरकार के द्वारा ट्रांसफर नीति के तहत थोक में अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला करने के आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें ट्रांसफर करने और करवाने वाले जुट चुके हैं। जिसके चलते इस तरह की घटना सामने आ रही हैं। जिला आयुर्वेद अधिकारी और कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हुई बातचीत भी इसी तरह के मामले को उजागर करती है, जिसमें कुछ लोगों के ट्रांसफर कराने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।