Loading...
अभी-अभी:

महासमुंदः दुकान में आधार सेंटर संचालित करना संचालक को पड़ गया महंगा

image

Jul 20, 2019

पोसराम घृतलहरे- महासमुंद जिले में बसना के एक दुकान में आधार सेंटर संचालित करना संचालक को महंगा पड़ गया। शिकायत पर प्रभारी तहसीलदार ने उसकी दुकान पर छापामार कार्रवाई कर दुकान को सील कर दिया। बताया जाता है कि संचालक को आधार सेंटर चलाने के लिए सरकारी परिसर में अधिकृत किया गया था, लेकिन वह जगदीशपुर रोड माँ दुर्गा च्वाईस सेंटर के नाम से संचालित खुद के दुकान में चला रहा था। बसना मां दुर्गा च्वाईस सेंटर बसना में आधार पंजीयन हेतु आम लोगों से निःशुल्क फार्म का 10 रुपये एवं आधार पंजीयन हेतु शासन के निर्धारित दर से अत्यधिक रकम लिए जाने की मिली थी शिकायत।

जांच पड़ताल एवं पंचनामा कर दुकान को किया गया सीलबंद

इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली विनय कुमार लंगेह के  निर्देश पर गुरुवार को प्रभारी तहसीलदार के.के.चंद्राकर, नायाब तहसीलदार सुश्री सुशीला साहू, जनपद पंचायत बसना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के .वर्मा एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा जांच पड़ताल एवं पंचनामा किया गया और इसके बाद मां दुर्गा च्वाईस सेंटर जगदीशपुर रोड बसना को सील किया गया। इन दिनों राशन कार्ड नवीनीकरण के चककर में आधार कार्ड सुधार के हेतु गांव-गांव से सैकड़ों की तदाद में लोग माँ दुर्गा च्वाईस सेंटर पहुँच रहे हैं। सुबह से लोग दुकान के बाहर लाइन लगा कर खड़े हुए थे, जब अचानक दुकान की छापेमारी की कार्यवाही हुई तो लोग निराश होकर वापस अपने घर लौटने को मजबूर हो गए।