Loading...
अभी-अभी:

कटघोराः नामांकन वापसी के दौरान कटघोरा कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भीड़े, मौके पर पहुंची पुलिस

image

Dec 9, 2019

शशिकांत डिक्सेना - नामांकन वापसी के दौरान एसडीएम कार्यालय के सामने कटघोरा कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भीड़ गये। वाद-विवाद से बात बढ़ते बढ़ते हाथापाई की नौबत तक आ गई। खबर पाकर तत्काल पुलिस प्रशासन एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।

जिला सचिव कांग्रेस और पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका के बीच विवाद

कटघोरा में बागी प्रत्यशियों को मनाने में लगे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस नेता रतन मित्तल के साथ विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान हसन अली जिला सचिव कांग्रेस को रतन मित्तल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका कटघोरा की बात नागवार गुजरी और उन्होंने इज्जत से बात करने की बात कही। इसके साथ ही रतन के पुत्र के साथ तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। करीब 10 मिनट तक तनाव की स्थिति बनी रही। विवाद के दौरान कांग्रेस कमेटी की ग्रामीण अध्यक्ष उषा तिवारी और कटघोरा के विधायक पुरुषोत्तम कंवर भी मौजूद थे। यहां यह बताना आवश्यक है कि कल काँग्रेस ने रतन मित्तल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष को बी-फॉर्म जारी कर दिया, लेकिन निर्दलियों के लिए बनाए गए इंदिरा पैनल के प्रत्याशियों ने नाम वापस नहीं लिया गया। इस कारण विवाद की स्थिति निर्मित हुई।