Loading...
अभी-अभी:

राजिमः भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ी कूप खनन योजना, रोजगार गारंटी योजना अधर में

image

Jul 11, 2019

जितेन्द्र सिन्हा- छुरा विकासखण्ड मुख्यालय के मोंगरा ग्राम पंचायत में रोजगार गारंटी योजना के तहत खोदे गए कुएं में भ्रस्टाचार किये जाने का मामला उजागर हुआ है। योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को रोजगार मुहैया कराने के साथ ही दिन-ब-दिन जल स्तर नीचे गिरने को लेकर जल समवर्धन के तहत पंचायत में कूप खनन का कार्य किया गया है।

खोदे गये कुओं की हालत हो गई बुरी

योजना के तहत 0-84 लाख श्रमिकों पर व 1-7 लाख सामग्री पर राशि खर्च किया जाना है। साल भर हुये भी नहीं है कि कुएं भरभराकर गिर गई है। कुछ कुओं में दरारें आने लगी हैं। इतना ही नहीं बल्कि योजना के तहत हितग्राहियों के द्वारा कुआं बनाने में खर्च की गई सामग्री राशि का आज तक भुगतान नहीं किये जाने से ग्रामीण कर्ज में डूबे होने के साथ ही खासे परेशान हैं। ग्रामीणों ने लिखित में जिम्मेदारों को शिकायत करते हुए मामले की जांच कर हितग्राहियों को योजना के तहत स्वीकृत राशि भुगतान करने की मांग किया है। मामले को लेकर नारद मांझी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा से बात किये जाने पर उन्होंने मौका स्थल जांच कर, लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाई किये जाने की जानकारी दी है।