Jun 1, 2020
सत्या राजपूत : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। रोजाना कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। बीते देर रात 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी के साथ पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर से 51 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
बता दें कि, सबसे ज्यादा महासमुंद से 18 और जशपुर से 16, कोरबा से 5, रायपुर में 3, बिलासपुर, सरगुजा, बालोद से दो-दो और कांकेर, राजनांदगांव से एक-एक मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 503 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 388 हो गई है। वहीं रायपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है।