Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : सरफिरे आशिक ने कट्टे की नोंक पर किया लड़की का अपहरण

image

Jun 1, 2020

सुनील वर्मा : ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। आधी रात को अपने परिवार के साथ सो रही नाबालिग लड़की को एक युवक अपने साथियों की मदद से कट्टे की नोंक पर अगवा कर ले गया। बहोड़ापुर पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। 

सरफिरे आशिक ने किया लड़की का अपहरण
दरअसल, बहोडापुर थाना क्षेत्र के सागर ताल रोड स्थित सरकारी आवास में रहने वाली एक 16 साल की लड़की को उसका कथित प्रेमी नितिन तोमर आधी रात को अगवा करके ले गया। लड़की की मां के मुताबिक वे अपने परिवार के साथ सो रही थी। रात करीब 1:30 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया, दरवाजा खोलने पर नितिन तोमर अपने साथियों के साथ घर के अंदर घुसा और परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया और बाहर से कुंदी लगा दी। इसके बाद उनकी बेटी को बाइक पर बैठा कर ले गया। 

आरोपी और उसके साथी गायब
उसके बाद लड़की की मां पहले थाने गई तो उसे पुलिस द्वारा टहलाने की कोशिश की गई और लड़की पर ही स्वेच्छा से जाने की बात पीड़ित परिवार के साथ की गई। बाद में जब मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया तब इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल नितिन तोमर और उसके साथी गायब हैं। पीड़ित परिवार के मुताबिक सभी लोग तमंचे लिए हुए थे।