Jun 1, 2020
सुनील वर्मा : फेसबुक अकाउंट पर देवी-देवताओं व ब्राह्मण समाज के संबंध में अनर्गल टिप्पणी पोस्ट करने वाले अजय रमैया को बहोड़ापुर थाना पुलिस ने शनिवार की रात पकड़ लिया है। आरोपित के खिलाफ रामानंद पुरोहित ने प्रकरण दर्ज कराया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सनातन धर्म व ब्राह्मण समाज के संबंध में की अभद्र टिप्पणी
बता दें कि, फेसबुक पर अजय रमैया ने पहले प्रधानमंत्री व सीएम के संबंध में पोस्ट डाली। रामानंद पुरोहित ने उसे समझाने का प्रयास किया। इसके बाद अजय रमैया ने सनातन धर्म के देवी देवताओं व ब्राह्मण समाज के संबंध में अभद्र टिप्पणी वाली पोस्ट डालना शुरू कर दी।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
दरअसल, 29 से 30 मई तक लगातार पोस्ट आने से परेशान रामानंद पुरोहित ने इसकी शिकायत बहोड़ापुर थाने में की। पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपित अजय रमैया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपित को जेल भेज दिया है।